हिन्दी भाषा के माध्यम से उर्दु सीखें.
इस ब्लॉग के माध्यम से उर्दु सीखने के इच्छुक लोगों को उर्दु सीखाने का एक प्रयास किया जा रहा है, परंतु मैं इस प्रयास में कितना सफल होता हूँ यह फैसला आप सभी पर छोड़ा जाता है. वर्तमान में उर्दु भाषा को केवल एक समुदाय विशेष की भाषा मानकर इसकी भरपूर उपेक्षा की जा रही है तो कुछ लोग इसे पाकिस्तान की राष्ट्रभाषा मानकर उसे अपनाने से हिचकिचाते हैं परंतु वास्तविकता ये है की उर्दु १००% भारतीय भाषा है, वर्तमान हिंदी की सगी बहन है. हिन्दी और उर्दु जैसी समानता किन्हीं और दो भाषाओं में मिलनी दुर्लभ है.
Thursday, 29 March 2018
Tuesday, 27 March 2018
उर्दु की लिपी (फ़ारसी लिपी) और अ़रबी लिपि
यहाँ मैं उर्दु में प्रयुक्त फ़ारसी लिपि और अ़रबी लिपि से परिचय कराने जा रहा हूँ। उच्चारण् सही समझने के लिए संबंधित विडियो भी अवश्य देखें और पुराने और मध्यम दौर के हिंदी फ़िल्मी गानों में भी इनके उच्चारण् को समझने का प्रयास करें। आजकल के गानों की बात मैं बिलकुल नहीं कर रहा।
Urdu Alphabet Download in PDF.
Ad उर्दू भाषा के शाहकार जासूसी उपन्यास जिसे पढ़ने के लिए लाखों लोगों ने उर्दू सीखी-Click here for Ibn e Safi's All Urdu novels in PDF.
विडियो के लिए यहाँ क्लिक करें।
Friday, 9 March 2018
उर्दू भाषा : परिचय एवं भ्रांतियां
उर्दू भाषा एक सैनिक भाषा के रूप में फली-फूली इस लिए प्रारंभ में इसे लश्करी ज़ुबान (सैनिक भाषा ) के नाम से जाना गया. उर्दू की लिपि फ़ारसी है जो दाहिनी ओर से लिखी जाती है, इस से मिलती जुलती भाषाएँ फ़ारसी और अरबी हैं परन्तु फ़ारस (ईरान ) की भाषा फ़ारसी और अरब की भाषा अरबी से उर्दू ने केवल इतना लिया कि इसका शब्द भंडार समृद्ध हो गया। इसके अलावा अरबी और फ़ारसी से उर्दू की कोई और समानता नहीं है. अरबी और फ़ारसी शब्दों का उर्दू ने ऐसा प्रयोग किया जो मूल अरबी और फ़ारसी में होता ही नहीं। यही कारण है कि एक भारतीय (हिंदी भाषी ) जितना उर्दू को समझ सकता है उसका १०% भी अरबी और फ़ारसी भाषा बोलने वाले इसे नहीं समझ सकते उदहारण के लिए ,
उर्दू में : "मैं घर जा रहा हूँ। " میں گھر جا رھا ھوں
हिंदी में : " मैं घर जा रहा हूँ। "
फ़ारसी में : "मन बह खाना मेरोम" من بھ خانھ میروم
अरबी में : " अना ज़हिब इल्ला अल मंज़िल " اٰنا ذاھب الی المنزل
परन्तु एक उर्दू न जानने वाला उर्दू शब्द " میں گھر جا رھا ھوں" फ़ारसी शब्द "من بھ خانھ میروم" और अरबी शब्द "نا ذاھب الی المنزل " को एक समझने की भूल जरूर कर सकता है क्योंकि देखने से ये एक जैसे हैं. कैसी विंडबना है ये ! अरबी और फ़ारसी जानने वाले उर्दू शब्दों को पढ़ सकते हैं, समझ नहीं सकते, और एक हिंदी भाषी इसे आसानी से समझ सकता है परन्तु पढ़ नहीं सकता।
नीचे देखें उर्दु वर्णमाला से संबंधित संक्षिप्त महत्वपूर्ण जानकारियां-
नीचे देखें उर्दु वर्णमाला से संबंधित संक्षिप्त महत्वपूर्ण जानकारियां-
- उर्दु वर्णमाला दाएं से बाएं लिखी और पढ़ी जाती है.
- उर्दु वर्णमाला को मुख्य रूप से उनके बिंदुओं की संख्या, बिदुओं के स्थान की मदद से पहचाना जाता है.
- समान दिखने वाले वर्ण (अक्षर) भी बिंदुओं और विशेष चिन्हों से एक दूसरे से अलग होते हैं.
- कुछ अक्षरों को जब मिलाकर लिखा जाता है तो उसका मात्र दाहिनी ओर का मुख्य आकार को ही लिया जाता है,अर्थात शब्द लिखने के क्रम में पूरा रूप नहीं लिया जाता।
- उर्दु भाषा में भी हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं की तरह कॉमा, पूर्ण विराम इतयादि का प्रयोग होता है जो कुछ समान और कुछ भिन्न होते हैं.
अगले पोस्ट में मैं आप सभी को इन भाषाओं की लिपियों से परिचय कराऊंगा। अपने बहुमूल्य राय कमेंट के माध्यम से जरूर दें ताके ये ब्लॉग एक बहुपयोगी ब्लॉग बन सके.
धन्यवाद
आपका अब्दुल गफ़ूर
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
उर्दू भाषा एक सैनिक भाषा के रूप में फली-फूली इस लिए प्रारंभ में इसे लश्करी ज़ुबान (सैनिक भाषा ) के नाम से जाना गया. उर्दू की लिपि फ़ारसी ...
-
यहाँ मैं उर्दु में प्रयुक्त फ़ारसी लिपि और अ़रबी लिपि से परिचय कराने जा रहा हूँ। उच्चारण् सही समझने के लिए संबंधित विडियो भी अवश्य देखें औ...





































